इंडियन कल्चरल सेंटर, सियोल में मेरी बिगिनर हिन्दी क्लास की सबसे छोटी स्टूडेंट ने इस बार क्लास के बाद ये प्यारा सा होमवर्क जमा किया. हिन्दी, अंग्रेजी और कोरियन का कॉम्बिनेशन. 🙂 होमवर्क हिन्दी में कुछ वाक्य बनाकर लाने का था. बच्ची की उम्र कोई सात-आठ साल की होगी. अभी तो अपनी मातृभाषा में भी ज्यादा कठिन वाक्य बनाने की क्षमता नहीं है उसकी. अंग्रेजी भी कमजोर है. फिर भी कुल मिलाकर मात्र 3-4 क्लासेज के बाद इतना अच्छा होमवर्क कम बड़ी बात है क्या? 🙂

too cute 🙂
बहुत प्यारी पढ़ाई है। अद्भुत। हिन्दी, अंग्रेजी, कोरियन का मनभावन सम्मिलन। सब व्याकरण यहां फ़ेल हैं। सब पास हैं। बहुत खूब!
वाह …
आनंद आ गया , बधाई इस बच्ची को !
a student with difference’……………..
sadar
waah!is student ka wakayee pyara sa homework hai!
**keep up the good work Satish ji!