आइपेज का एक डॉलर वेब होस्टिंग ऑफर

by Dr. Satish Chandra Satyarthi  - August 9, 2013

मेरा ये ब्लॉग और बाकी सभी ब्लॉग और वेबसाइटें iPage कंपनी के सर्वर्स पर होस्टेड हैं. ईमानदारी से कहूं तो आइपेज वेब होस्ट को चुनने का सबसे बड़ा कारण इसका सबसे अच्छा होना नहीं बल्कि सबसे सस्ता होना था. जब मैं वेबहोस्ट के लिए रिसर्च कर रहा था तो मैंने देखा कि ऐसे कुछ और वेब होस्ट हैं जिनके बारे में यूजर्स का रिव्यू आइपेज से काफी अच्छा है. लेकिन कीमत के हिसाब से आइपेज सबसे सस्ता था और एक नामी ब्रांड भी था. इसीलिये मैंने इसे चुना.

एक साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज तक कोई ऐसी परेशानी नहीं आई. कभी कुछ मदद की जरुरत हुई तो 24 की लाइव कस्टमर केयर चैट वाली सुविधा हमेशा काम आई. आज साईट का बैकअप लेने के लिए काफी दिनों बाद आइपेज की वेबसाईट पर गया तो देखा कि बड़ा भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं आजकल. होस्टिंग की कीमत है सिर्फ एक डॉलर प्रति माह यानि कि साल के 12 डॉलर. और इस पैकेज में आपको एक डोमेन भी फ्री मिलता है जो कि आप अलग खरीदेंगे तो वही 10 डॉलर का पड़ेगा. उसके बाद एक और अच्छी बात यह है कि आइपेज एक ही पैकेज में अनलिमिटेड वेबसाईट होस्ट की सुविधा देता है. साथ ही अनलिमिटेड बैंडविड्थ भी. यानि कि कल को आपकी साईट बहुत पोपुलर हो जाए और लाखों विजिटर आने लगें तो भी कंपनी आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज नहीं करेगी. साथ में कुछ और छोटी-मोटी चीजें मुफ्त में देते हैं जो आप खुद जाकर देख लीजिये.

मुझे तो यह ठीक-ठाक सौदा लगा. आप भी अगर वेब होस्टिंग ढूंढ रहे हैं और यह ठीक लगे तो खरीद सकते हैं. आइपेज की वेबसाईट पर बाकी जानकारी उपलब्ध है.

Ipage 1 dollar web hosting offer

bonus

Get the free guide just for you!

Free

Dr. Satish Chandra Satyarthi

Dr. Satish Satyarthi is the Founder of CEO of LKI School of Korean Language. He is also the founder of many other renowned websites like TOPIK GUIDE and Annyeong India. He has been associated with many corporate companies, government organizations and universities as a Korean language and linguistics expert. You can connect with him on Facebook, Twitter or Google+

  • आज आपके ब्लाग पर आकर कई पोस्ट्स पढ़ीं.बेबाक लेखन अच्छा लगा . वे बच्चे हिन्दी के अक्षर बिलकुल सही ढंग से लिखने लगे (एक प्यारा सा हिन्दी होमवर्क)देख कर मन प्रसन्न हो गया -आपके प्रयासों का सुफल !जहाँ उस भाषा का व्यवहार न होता हो वहां वह भाषा सीखना बड़ा मुश्किल होता है. बधाई आपको !

  • {"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}

    You may be interested in

    >